चतरा. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने विपक्ष पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पत्थर कारोबारियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई से बौखलाए सांसद और विधायक दुष्प्रचार में जुटे हुए है. पत्थर कारोबारी द्वारा वैध की आड़ में अवैध रूप से पत्थर खनन किया जा रहा था. सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पत्थर कारोबारियों पर 47 करोड़ का जुर्माना लगाया. सरकारी राजस्व की चोरी उजागर होने पर विपक्ष सरकार व प्रशासन को बदनाम कर रही है.सरकार ने नियम विरुद्ध पत्थरों की ढुलाई, क्षमता से अधिक लोडिंग, बिना चालान पत्थर की बिक्री, लीज क्षेत्र से बाहर उत्खनन जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया गया. इससे बौखलाए विपक्ष के लोग विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता के हित में कार्य करना चाहिए. सांसद व विधायक क्षेत्र के विकास के बजाय अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने में जुटे है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है