20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही समाज में बदलाव हो सकता है : विधायक

स्वयंसेवी संस्था ग्रामोदय चेतना केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाएं और आजादी विषय पर गोष्ठी सह खुशी मेला का आयोजन किया गया.

चतरा. स्वयंसेवी संस्था ग्रामोदय चेतना केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाएं और आजादी विषय पर गोष्ठी सह खुशी मेला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि महिला के बिना कोई घर घर नहीं होता. शिक्षा से ही समाज में बदलाव हो सकता है, इसलिए हर बेटियां शिक्षित हो, यह मेरा प्रयास होगा. संस्था की सचिव डॉ सबिता बनर्जी ने कहा कि एक दिन नहीं बल्कि 365 दिन हमारा है. फिर भी आज राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक, कानूनी व धार्मिक सत्ता में बैठे लोग महिला अधिकार व स्वतंत्रता के पक्षधर नहीं है. सिर्फ बनी बनायी व्यवस्था में महिलाओं को जकड़ कर रखना चाहते है. आज भी महिलाओं का संघर्ष जारी है. महिलाओं को स्वयं गुलामी की मानसिकता से आजादी पाना है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्वेता जायसवाल, श्वेता सिन्हा, डॉ हर्षदेव गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें