11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैलानियों के लिए नैसर्गिक सुंदरता की छटा बिखेर रहा दासी पहाड़

चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ है. इसका मनोरम दृश्य लोगों को लुभा रहा है.

धर्मेंद्र कुमार सिमरिया. पुंडरा पंचायत के कान्हूखाप अभयारण्य में बसा धार्मिक स्थल दासी पहाड़ अपनी नैसर्गिक सुंदरता की छटा बिखेर रहा है. पहाड़ चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ है. इसका मनोरम दृश्य लोगों को लुभा रहा है. यहां प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती है. यहां पक्षियों को कलरव करते देखा जाता है. पहाड़ के ऊपर बड़े बड़े चट्टान हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते है. पहाड़ के नीचे एक नदी व झरना है, जिसका सैलानी भरपूर आनंद उठाते है. सैलानी इसके मीठे पानी पीकर प्यास बुझाते हैं. वहीं पहाड़ पर जाने के लिए गुफा है. गुफा व सीढ़ियों के सहारे लोग पहाड़ पर पहुंचते है. पहाड़ पर स्थित मां दासी का मंदिर है, जहां लोग मां के साथ-साथ कई देवी-देवताओं का दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हैं. दासी पहाड़ तीन प्रखंड सिमरिया, टंडवा व केरेडारी प्रखंड के बीच है. नववर्ष में यहां चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ व लातेहार जिले के लोग पहुंचते हैं और प्रकृति का आनंद उठाते हैं. ऐसे पहुंचे दासी पहाड़ दासी पहाड़ पहुंचने के लिए सबसे पहले सिमरिया चौक व मनातू चौक पहुंचना होगा. सिमरिया चौक से मनातू 15 किमी पूरब दिशा में है. जबकि हजारीबाग से मनातू 35 किमी पश्चिम दिशा में है. यहां से तीन किमी दूर दक्षिण की दिशा में दासी पहाड़ स्थित है. यहां जाने के लिए कालीकरण सड़क है. वहीं टंडवा के मिश्रौल के हेसातु गांव से छह किमी दूरी पर है. केरेडारी चौक से 15 किमी दूरी पर स्थित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel