11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थापना दिवस के दौरान भूमि को लेकर हुआ विवाद

झंडोत्तोलन के समय कुछ लोग आये और झंडे को उखाड़ दिया.

हंटरगंज. कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में रविवार को कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाने के दौरान विवाद हो गया. कांग्रेस के झंडोत्तोलन के समय कुछ लोग आये और झंडे को उखाड़ दिया. इसके बाद मामला गरम हो गया. धक्का-मुक्की हुई. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल कुमार केसरी व मनोज कुमार सिंह को चोट लगी.घटना की सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक राजदेव पांडेय, रूपेश कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही दोनों पक्षो को शांत कराया. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने कहा कि पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया जा रहा था, इस दौरान राजू प्रसाद गुप्ता, राहुल कुमार, छोटू कुमार, मनोज कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग पहुंचे और कार्यालय की जमीन को अपना बताते हुए गाली गलौज करने लगे. साथ ही झंडा उखाड़ कर फेंक दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की की गयी. बताया कि कांग्रेस कार्यालय में 100 वर्षों से झंडोत्तोलन होता आ रहा है. वहीं राजू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय जिस जीन में हैं, वह हमलोगों की है. उसकी रसीद भी हम लोगों के नाम से कट रहा है. दोनो ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना की जानकारी पाकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, मो मसीर आलम, कमल कुमार केसरी, कर्मेंद्र सिंह के अलावा कई पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel