चतरा. मॉडल कॉलेज में सेबी व बीएसइ के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय पूंजी बाजार में जागरूकता फैलाना था. मुख्य वक्ता सुजीत कुमार मुखर्जी ने वित्तीय जागरूकता की जानकारी दी. लोगों की आय, उपभोग की प्रवृति व बचत की प्रवृति, बचत को निवेश के माध्यम से गुणात्मक परिवर्तन की जानकारी दी. कहा कि आज के पूंजी बाजार में निवेश के कई साधन है. इसमें म्यूचअल फंड, शेयर मार्केट, डिबेंचर आदि शामिल हैं. सेमिनार में प्रभारी डॉ मनीष दयाल के अलावा शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

