19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ दिन बाद संघरी घाटी के जंगल में मिला शव

संजू भारती (30) का शव नौ दिन बाद रविवार को सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी जंगल से बरामद किया.

हंटरगंज. पुलिस ने खूंटी केवालखुर्द पंचायत के आसनाडाहा गांव निवासी संजू भारती (30) का शव नौ दिन बाद रविवार को सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी जंगल से बरामद किया. इसके साथ ही संजू भारती की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस के अनुसार उसकी हत्या गत 22 दिसंबर को पत्नी रीता देवी ने प्रेमी के साथ मिलकर करा दी थी. संजू 22 नवंबर को डुमरी बैंक की शाखा में पैसे की निकासी के लिए गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. इसे लेकर संजू के भाई संजय भारती ने थाना में अपहरण का आवेदन दिया था और हत्या की आशंका जतायी थी. छानबीन में पता चला कि संजू की पत्नी रीता देवी का बोड़ा मोड़ निवासी अरविंद भारती से अवैध संबंध था, लेकिन संजू रिश्ते में अड़चन था. उसे रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे अगवा करवा लिया. इसके बाद हत्या कर शव को फेंक दिया. पुलिस ने शक के आधार पर रीता देवी से पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने पूरी घटना का खुलासा किया. इसके बाद से पुलिस ने शव की खोजबीन करना शुरू किया. इसके लिए इक्वाइड डॉग को भी मंगाया गया. पुलिस मामला दर्ज कर महिला को 26 नवंबर को जेल भेज दिया. वहीं प्रेमी अरविंद की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. इस दौरान शनिवार को पुलिस ने प्रेमी के मित्र रिशु को यूपी के मुगलसराय से गिरफ्तार किया. उसने बताया कि अरविंद के साथ संजू का अपहरण कर हत्या कर संघरी घाटी के जंगल में शव को फेंका था. इसके बाद थाना प्रभारी प्रभात कुमार दलबल के साथ रविवार को उक्त स्थल पर पहुंचे और क्षत-विक्षत शव बरामद किया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. लेकिन शव की स्थिति को देख हजारीबाग भेज दिया गया. छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार, पुरुषोत्तम अग्निहोत्री व कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

पत्नी ही निकली षडयंत्रकारी

संजू के परिजनों के अनुसार पति की हत्या के लिए पत्नी ने ही साजिश रची थी. प्रेमी को उसकी सभी गतिविधि की जानकारी दे रही थी. बैंक के लिए निकले पति के बारे में प्रेमी को बताया. उसके बाद प्रेमी ने अपने एक साथी के साथ चारपहिया वाहन से बीच सड़क से पति का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया. इसकी जानकारी प्रेमी ने प्रेमिका को वीडियो कॉलिंग के माध्यम दी. इसके बाद फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel