इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में सोमवार को नौ दिवसीय श्रीराम तारक महामंत्र यज्ञ शुरू हुआ. मौके पर कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने कलश यात्रा को रवाना कराया. कलश यात्रा इटखोरी बाजार, कृषि फार्म होकर नगर भ्रमण करते हुए उत्तर वाहिनी मोहाने नदी पहुंची. वहां से कलश में जल भर कर श्रद्धालु यज्ञशाला पहुंचे. वहां कलश को स्थापित किया गया. मालूम हो कि मां भद्रकाली मंदिर में वर्ष 1982 से यज्ञ आयोजित हो रहा है. कलश यात्रा में यजमान कैलाश सिंह व उनकी पत्नी, डोमन राणा, देवकुमार सिंह, बेचन सिंह समेत कई सदस्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

