22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीसी

पायुक्त कीर्तिश्री जी ने शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की.

चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की. इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संस्थागत प्रसव, 15वें वित्त आयोग, रूटीन इम्यूनाइजेशन, आयुष्मान भारत योजना, एंबुलेंस सेवा समेत अस्पताल प्रबंधन के कार्यो की समीक्षा की. उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य सेवा पर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मी संवेदनशील बनें. संस्थागत प्रसव के लिए आशा वर्कर, एएनएम व सीएचओ स्तर पर और निगरानी सुदृढ़ करने का निर्देश दिया, ताकि गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण, टीकाकरण और प्रसव के पूर्व जांच सुनिश्चित हो सके. उन्होंने हाइ रिस्क प्रेग्नेंसी मामले की पहचान कर बिना देर किये सदर अस्पताल या उपयुक्त केंद्र में रेफर करने की बात कही. टीकाकरण के लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूरा करने को कहा. बैठक में एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति पर विस्तृत रूप से चर्चा की. 108 व 104 एंबुलेंस सेवाओं की उपलब्धता और कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त करते हुए बेहतर करने का निर्देश दिया. खराब पड़े वाहनों को अविलंब मरम्मत, नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा. जिला में एक समर्पित कॉलेज सेंटर स्थापित करने की घोषणा की, जिसमें सभी एंबुलेंस चालकों के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज होंगे. सदर अस्पताल प्रबंधन की समीक्षा में कायाकल्प मूल्यांकन में आयी कमियों पर नाराजगी जतायी. कहा कि मरीजों की सुविधा व व्यवहार पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान डीएमएफटी के अंतर्गत नवनियुक्त चिकित्सकों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कितने मरीजों के किये जा रहे इलाज का प्रतिवेदन अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने दवा भंडारण कक्ष, लैब, ओपीडी समेत अन्य का जायजा लिया. मौके पर सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, सीएस डॉ जगदीश प्रसाद समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel