हंटरगंज . 14वीं झारखंड राज्य ओपन सीनियर महिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हंटरगंज की बेटी मुस्कान ने कांस्य मेडल जीता है. मुस्कान ने 5000 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक हासिल कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है. बोकारो के चंदनकियारी में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जहां झारखंड के कई जिलों एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने भाग लिया. चतरा एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में मुस्कान ने चैंपियनशिप में भाग लिया था. मुस्कान उमेश प्रसाद गुप्ता की पुत्री है. उसकी सफलता पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी, सचिव राकेश कुमार सिंह, ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, ओलिंपिक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, कोच गणेश कुमार महतो, एथलेटिक्स कोच दीपक कुमार व जिला के कई खेल प्रेमियों ने बधाई ददी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है