हंटरगंज. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरविंद कुमार शामिल हुये. शिविर 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा. एसी ने उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों को शिविर में समय पर पहुंचने का निर्देश दिया. वहीं कार्य में लापरवाही बरतनेवालों पर कार्रवाई की बात कही. ग्रामीणों की सुविधा के लिए सभी शिविर में हेल्प डेस्क बनाने की बात कही. ग्रामीणों को कोई भी विभाग के स्टॉल खोजने में परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखने की बात कही गयी. शिविर में कल्याणकारी योजनाओं अबुआ आवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, जमीन का म्यूटेशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मंईयां सम्मान समेत अन्य योजनाओं व समस्याओं से संबंधित आवेदन लेने व उसका निष्पादन करने की बात कही. मौके पर प्रमुख ममता कुमारी, सीओ रितिक कुमार, बीडीओ निखिल गौरव कमान कश्यप, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार, विधायक प्रतिनिधि रोशन सिंह, सुपरवाइजर कुमारी बंधना के अलावा सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

