हंटरगंज. प्रखंड के श्रीगुरु सिंह सभा केदली गुरुद्वारा में शुक्रवार को सिख पंथ के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का पावन शहीदी दिवस श्रद्धा व भक्तिमय वातावरण में मनाया गया. सुबह में विशेष दीवान सजाया गया. सिख समाज के महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने मत्था टेका व गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया. इस दीवान में बच्चों द्वारा शब्द गुरुवाणी का गायन किया गया. वहीं सिख समाज के धर्म गुरु ने श्री गुरु अर्जन देव महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया. बताया कि गुरु गद्दी पर विराजमान श्री गुरु अर्जन देव महाराज के बढ़ते प्रभाव को देख कर तत्कालीन मुगल बादशाह जहांगीर ने गुरु जी को जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन नहीं मानने पर उन्हें शहीद कर दिया गया था. इन्हीं की याद में प्रत्येक वर्ष गुरुपर्व मनाया जाता है. इस शहीदी गुरु पर्व के निमित स्त्री सत्संग की महिलाओं द्वारा 11 दिनों तक श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गया. गुरु पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं व केदली बाजार के मुख्य चौराहे पर आमजनों के बीच छबील प्रसाद (ठंडा मीठा शरबत) का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है