चतरा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत सदर अस्पताल व अटल मुहल्ला क्लिनिक नगवां ने संयुक्त रूप से मॉडल कॉलेज में बुधवार से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में अटल क्लिनिक के डॉ विनय मेहता व अन्य चिकित्सकों ने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों व ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की. नर्स पूजा कुमारी ने जांच में सहयोग किया. जांच के बाद जरूरत के हिसाब से दवा का भी वितरण किया गया. प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष दयाल ने बताया कि आज के तनावपूर्ण जीवन में इस तरह के कैंप का आयोजन का महत्व काफी बढ़ जाता है. प्राचार्य ने बताया कि इस प्रकार के मेडिकल कैंप आगे भी आयोजित होते रहेंगे. शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक रश्मि दुबे ने मेडिकल कैंप का जायजा लिया. कैंप को सफल बनाने में शशि मित्तल, बजरंग कुमार, राकेश कुमार, अंकज सिन्हा, महाविद्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र अनिमेश पांडेय व छात्रा नीलिमा कुमारी ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है