टंडवा. आम्रपाली परियोजना के आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों की बैठक बुधवार को झारखंड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले हुई. इसमें जिस भी कंपनी को आम्रपाली में खनन का नया टेंडर मिलेगा, उसे वर्तमान कंपनी में कार्यरत लगभग 450 मजदूरों के साथ-साथ विस्थापित गांव के बेरोजगार युवकों को कंपनी में नियोजित करने का निर्णय लिया गया. मजदूरों ने बताया कि सात मार्च को उड़सु में आयोजित पर्यावरणीय लोक-सुनवाई कार्यक्रम में आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र के जीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था. नये टेंडर में कार्य करनेवाली कंपनी में वर्तमान में कार्यरत लगभग 450 ग्रामीण मजदूरों के साथ साथ विस्थापित गांव के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जायेगा. यूनियन महामंत्री रमेश कुमार वर्मा ने कहा कि सभी मजदूर धैर्य के साथ संयम बनाये रखें. विस्थापित गांवों के सभी बेरोजगार युवकों को कंपनी में नियोजित नहीं किया गया तो वर्तमान कंपनी में कार्यरत ग्रामीण मजदूर वैधानिक तरीके से अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे. बैठक में अध्यक्ष गुरुदयाल साव, धीरेंद्र चौधरी, बजरंगी सिंह, रवि रवानी, राजेश कुमार, सूरज सिंह, कोलेश्वर उरांव, सुबोध पासवान, सुनील कुमार, दीपक साव, पवन कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है