21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनमुद्दों को लेकर महिला मुक्ति संघर्ष समिति ने निकाली जन यात्रा

महिला मुक्ति संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को जन मुद्दों को लेकर जनयात्रा निकाली गयी.

चतरा. महिला मुक्ति संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को जन मुद्दों को लेकर जनयात्रा निकाली गयी. यात्रा एसबीआइ मुख्य शाखा के समीप से शुरू हुई, जो पोस्टऑफिस, गुदरी बाजार, केशरी चौक, जतराहीबाग, समाहरणालय होते हुए चतरा कॉलेज के सामने मैदान पहुंची. रैली में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. इसका नेतृत्व समिति के संयोजिका रेशमी यादव ने किया. सभा स्थल पर नुक्कड़ नाटक, पर्यावरण पर नृत्य व संघर्ष पर गीत प्रस्तुत किये गये. वहीं आठ सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. मौके पर रेशमी यादव ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बने 25 वर्ष बीत गये, लेकिन समुचित विकास नहीं हुआ. झारखंड में खनिज कोयला, बालू, अभ्रक उपलब्ध होने के बावजूद यहां के लोग गरीब हैं. विकास के नाम पर क्रशर व पत्थर खदान खोले जाते हैं. सरकार व प्रशासन मूक दर्शक है. किसानों की जमीन पर सड़क व अन्य विकास कार्य किये जा रहे हैं. इस दौरान वन भूमि का पट्टा निर्गत करने, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र की प्रक्रिया सरल बनाने, एफआइआर की बिना जांच गिरफ्तारी पर रोक, स्कूल शिक्षा में लगातार मॉनिटरिंग, डीएमएफटी की 60 प्रतिशत राशि टंडवा में खर्च करने समेत अन्य मांगें रखी गयी. वहीं दस माह से चतरा जेल में बंद सामाजिक कार्यकर्ता विनय सेंगर को रिहा करने समेत अन्य मांगें रखी गयी. मौके पर शिवरतन यादव, जोवानी टूटी, कुंती देवी, रौशन सिन्हा, जीतु भुइयां, लक्ष्मीकांत शुक्ला, महेश बांडो, मादी उरांव समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel