चतरा. धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को पारदर्शी व तकनीक संचालित बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस बार लोक सेतु पोर्टल से धान अधिप्राप्ति केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरू की गयी है. जिले के सभी पैक्स, व्यापार मंडल, एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन), ग्रेन गोला, कृषक सेवा सहकारी समितियां व बाजार समितियां धान अधिप्राप्ति केंद्रों के लिए अपना आवेदन पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगी. यह जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो ने दी. बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने से धान अधिप्राप्ति केंद्र के इच्छुक समितियां आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि आवेदन के परीक्षण व अनुमोदन की प्रक्रिया भी अधिक पारदर्शी व त्वरित होगी. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कहा कि सरकारी सेवाओं का लाभ सरलता व तेजी से लोगो तक पहुंचे, इसे लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है. कहा कि लोक सेतु पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने से सूचनाओं का केंद्रीकरण होगा. रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे और अनावश्यक विलंब की संभावनाएं समाप्त होगी. यह व्यवस्था किसानों, सहकारी संस्थाओं व संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला के सुचारू संचालन में निर्णायक भूमिका निभायेगी. उन्होंने जिले की सभी संबंधित इकाइयों से समय सीमा के अंदर लोक सेतु पोर्टल पर आवेदन देने की बात कही, ताकि जिला स्तर पर कार्यों की समीक्षा और स्वीकृति समय पर की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

