10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही उठने लगा स्थानीयता का मुद्दा, कई दौड़ में शामिल

समाजसेवी के रूप में उनकी पहचान है. कोरोना काल के दौरान 82 दिनों में करीब 32 हजार लोगों को भोजन कराया था. इसके अलावा लोगों की सहायता के लिए उपायुक्त को एक लाख व दूसरी बार दो लाख एक हजार रुपये का चेक दिया था.

चतरा : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, स्थानीयता का मुद्दा बढ़ने लगा है. कई स्थानीय लोग चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गये हैं. भाग-दौड़ शुरू कर दिया है. सामाजिक व अन्य कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोग सभी राजनीतिक पार्टी के सुप्रीमो से स्थानीय व्यक्ति को ही उम्मीदवार बनाये जाने की मांग कर रहे हैं. भाजपा, राजद, कांग्रेस व अन्य पार्टियों से स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की मांग की है. इसके लिए गांव-गांव में जाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. चतरा लोकसभा सीट अनारक्षित होने के कारण कई लोग यहां से चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं.

सभी पार्टी के नेताओं से संपर्क बनाये हुए हैं. भाजपा नेता सह समाजसेवी कालीचरण सिंह, राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता, जिप उपाध्यक्ष कालीचरण सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक देवचरण दांगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नयी दिल्ली के अवर सचिव दिलीप कुमार चुनाव लड़ने को लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. कालीचरण सिंह भाजपा में राष्ट्रीय स्तर का दायित्व निभा चुके हैं. समाजसेवी के रूप में उनकी पहचान है. कोरोना काल के दौरान 82 दिनों में करीब 32 हजार लोगों को भोजन कराया था. इसके अलावा लोगों की सहायता के लिए उपायुक्त को एक लाख व दूसरी बार दो लाख एक हजार रुपये का चेक दिया था.

Also Read: मिशन 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति गरमायी, चतरा सीट को लेकर कई दावेदार

इतना ही नहीं रेडक्रॉस में भी राशि उपलब्ध कराकर गरीबों को भोजन कराने में सहयोग किया है. जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी भी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. मंत्री श्री भोगता लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. लोगों से स्थानीय व्यक्ति को सांसद बनाने की अपील कर रहे हैं. देवचरण दांगी व दिलीप कुमार लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से लोकसभा चुनाव में स्थानीय प्रतिनिधि को चुनने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा सांसद सुनील सिंह, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उदयभान नारायण सिंह, डॉ अभिषेक रामाधीन, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, डॉ अभिषेक कुमार, राजद नेता सुभाष यादव, समेत कई अन्य लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें