23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाना दिवस पर जमीन संबंधी विवाद निबटाये गये

सदर थाना में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया

चतरा. सदर थाना में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से एसडीपीओ संदीप सुमन उपस्थित थे. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से लोग पहुंच कर अपनी-अपनी समस्या पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखे. ज्यादातर मामले भूमि विवाद से जुड़े हुए आये. इसके अलावा पारिवारिक विवाद, संपत्ति बंटवारे समेत अन्य मामले आये. एसडीपीओ ने कहा कि थाना दिवस में अधिकतर मामले जमीन से संबंधित आये थे, जिसके कारण सभी को अंचल कार्यालय भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही छोटे-मोटे मामले का निष्पादन किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से थाना दिवस में पहुंच कर मामले का निष्पादन कराने की अपील की. मौके पर थाना प्रभारी विपिन कुमार, मोकतमा हलका के राजस्व उप निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.

पुल का संपर्क पथ धंसा, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

गिद्धौर. मंझगांवां पंचायत स्थित घटेरी नदी पर बने पुल का संपर्क पथ धंस गया है, जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई बार लोग गिर कर घायल हो चुके है. पुल निर्माण का वर्ष 2024 में ही किया गया है. पुल बनने के कुछ माह बाद ही संपर्क पथ धंस गया है. पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत ग्रामीण सड़क विभाग से तीन करोड़ की लागत किया गया है. पुल निर्माण में संवेदक ने अनियमितता बरती, जिसके कारण निर्माण के एक साल के अंदर ही पहुंच पथ धंस गया है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. उक्त पथ से जमरी, बक्सपुरा, ब्रह्मपुर, मंझगांवां, तरी, घटेरी, कुबरी समेत अन्य गांव के लोग इसी रास्ते से होकर हजारीबाग आते-जाते हैं. लोग चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क के बांय मोड़ पहुंचते है. जिससे जमरी बक्सपुरा व कान्हाचट्टी क्षेत्र के लोगों को हजारीबाग जाने में सुविधा होती है. ग्रामीणों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मामले की जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करने व सड़क की मरम्मति कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel