28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सांसद व विधायक ने 16.25 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

सांसद व विधायक ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

टंडवा. सांसद कालीचरण सिंह व विधायक किशुन दास ने शुक्रवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान 16.25 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें बड़गांव पंचायत में चार करोड़ की लागत से सड़क निर्माण, टंडवा से बड़गांव पथ स्थित कुहुबाद नाला में 7.25 करोड़ का पुल निर्माण, एनटीपीसी के सौजन्य से टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन करोड़ से नवीनीकरण व आइसीयू की स्थापना, एक करोड़ की लागत से टंडवा में 300 सोलर लाइट, टंडवा बाजार से हरदिया तालाब होते थाना चौक तक सड़क निर्माण एक करोड़ 32 लाख, धनगडा में लगभग एक करोड़ से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सांसद ने कहा कि टंडवा अब विकास रथ पर सवार हो चुका है. आपने जो जिम्मेवारी दी है, उसे जरूर पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि अब रांची से भाया टंडवा होते डोभी सड़क पर भी जल्द कार्य होगा. सांसद व विधायक सोपारम गांव निवासी शहीद राजेश दास व भाजपा नेता विनय सिंह के पिता के निधन पर परिजनों से मुलाकात की. मौके पर अक्षयवट पांडेय, उज्ज्वल दास, ईश्वर दयाल पांडेय, अरविंद सिंह, बिनय सिंह, प्रमोद सिंह,बबलू गुप्ता, शशि चौरसिया, रंजीत गुप्ता, विकास मालाकार,संजीव पांडेय,ललित साहू,महेश वर्मा,विजय चौबे, सुनील चौरसिया, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार समेत डॉ सुदीप कुमार, एनटीपीसी डीजीएम धीरेंद्र गुप्ता, एचआर अभिषेक कुमार सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel