चतरा. कृषि विज्ञान केंद्र के संविदा कर्मियों की आठ दिवसीय हड़ताल शनिवार से शुरू हो गयी. संविदा कर्मी नियमतिकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि करीब 21 वर्ष से अनुसेवक, चालक, लेखापाल व स्टेनोग्राफर कर्मचारी के रूप में काम कर रहे है. कई बार नियमितीकरण करने की मांग किया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मांग पूरा नहीं किया गया, तो तीन मार्च से केवीके में तालाबंदी करेंगे. इस अवसर पर बसंत ठाकुर, जयराम सिंह, रूपलाल कुमार भोगता, नेपाल ठाकुर आदि मौजूद थे.
वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
कुंदा. बिरसा हरित चेतना अभियान के तहत वन विभाग ने शनिवार को अमौना, बरमा व बेसरा गांव में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान लोगो को वन्य प्राणियों के संरक्षण और आग लगने से जंगल को होनेवाली क्षति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही वन को कैसे बेहतर रूप से बचाव किया जा सकता है, इस पर ग्रामीणों से सुझाव लिया गया. वनरक्षी सह प्रभारी वनपाल मुन्ना उरांव ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस अभियान वनरक्षी संदीप कुमार, रवि कुमार सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है