योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता: कृतिश्री
चतरा. समाहरणालय में मंगलवार को कृतिश्री ने उपायुक्त के रूप में प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने 39वें उपायुक्त के रूप में प्रभार लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता है. जिले में कई चुनौतियां हैं. पदाधिकारी व आम लोगों के सहयोग से हर चुनौतियों को दूर किया जायेगा. स्वास्थ्य व शिक्षा का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाया जायेगा. बिजली, पानी से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे 2007 बैच के अधिकारी हैं. कर्नाटक की रहने वाली हूं. झारखंड में कई पदों पर कार्य कर चुकी है. इसके पूर्व झारखंड क्राफ्ट एमडी थी. उन्होंने कहा चतरा में विकास की कई संभावनाएं हैं. संभावनाओं पर कार्य कर जिले का विकास किया जायेगा. आम लोगों की समस्याओं को जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दूर किया जायेगा. जिले में पूर्व में किये जा रहे विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिल सके. विकास की किरणें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगी. सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. मालूम हो कि सरकार ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर पूर्व उपायुक्त रमेश घोलप का तबादला करते हुए कृतिश्री को नया उपायुक्त बनाया. कृतिश्री सबसे पहले परिसदन पहुंची, जहां डीडीसी, अपर समाहर्ता समेत अन्य ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद उपायुक्त समाहरणालय पहुंची और प्रभार ग्रहण कियाण्. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है