सिमरिया. चतरा जिला कृषक मित्र महासंघ अपनी मांगों को लेकर तीन दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिसके कारण कई कार्य प्रभावित हो गये हैं. मिट्टी जांच कार्य, खरीफ कार्यशाला, केसीसी कार्य सहित अन्य कार्य प्रभावित हो गये हैं. कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह, जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने कहा कि दो साल से कृषक मित्रों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है, जिसके कारण कृषक मित्रों को कार्य करने में परेशानी हो रही है. हर बार सरकार द्वारा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की जाती है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से प्रोत्साहन राशि देने के साथ-साथ मानदेय लागू करने व स्थायीकरण करने की मांग को लेकर कृषक मित्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही कृषि से संबंधी कार्य ठप रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है