8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केपीएल सीजन-4 शुरू, पहला मैच कौलेश्वरी नाइट राइडर्स ने जीता

हरियोखार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाये.

कान्हाचट्टी. प्रखंड के बीके प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में सोमवार को कान्हाचट्टी प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन-4 शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी व विशिष्ट अतिथि प्रमुख इंदु कुमारी, मदगड़ा मुखिया सुप्रीया कुमारी, चारू मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम व बकचुंबा मुखिया प्रतिनिधि बद्री दांगी ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन मैच हरियोखार स्ट्राइकर बनाम कौलेश्वरी नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. हरियोखार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी कौलेश्वरी की टीम ने दो विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया. विजय यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. बताया गया कि केपीएल में 31 मैच खेले जायेंगे. प्रत्येक टीम सात-सात मैच खेलेगी. फाइनल मैच 26 जनवरी को खेली जायेगी. अंपायर के रूप में प्रेम राणा, मो याकूब है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि केपीएल से प्रखंड के युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ रही है. केपीएल की तर्ज पर जिले के अन्य प्रखंडों में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है. मौके पर केपीएल के अध्यक्ष योगेश यादव, कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह, कृष्णा पासवान, अवधेश उर्फ गुज्जुन, उदय चंद्रवंशी, मो. शेरसाह, विनय सिन्हा, चंदन केशरी, कमांडो रजक, घनश्याम भारती सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel