15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएसएलपीएस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के बैनरतले शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.

चतरा. जेएसएलपीएस कर्मी पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के बैनरतले शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. विकास भवन के समीप जिला कार्यालय में हड़ताल पर दिन भर बैठे रहे. संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मॉडल एचआर पॉलिसी 14 अक्तूबर-2024 को लागू किया गया था. 31 दिसंबर 2024 तक सभी राज्यों में लागू करने का निर्देश प्राप्त था, इसके बावजूद झारखंड में लागू नहीं किया गया है. मांगों में पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट से हटाकर आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, एचआर पॉलिसी को लागू, स्तर पांच से स्तर आठ के कर्मियों के लिए आंतरिक प्रोन्नति शुरू, राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर वार्षिक वेतन वृद्धि लागू, कर्मियों के गृह जिला या निकटतम प्रखंड में पदस्थापना को नीति के रूप में लागू करने की मांग शामिल है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मांगों पर जब तक सकारात्मक विचार नहीं किया जाता, हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर सचिव जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, मीडिया प्रभारी औरंगजेब अख्तर, दीपक कुमार सिंह, लवकुश कुमार, अखिलेश कुमार, कमलेश कुमार, अमोद कुमार, राजेश कुमार राम, रंजय गुप्ता, भावेश कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel