24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन माह में भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश

प्रत्येक सप्ताह का भौतिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा गया.

चतरा. विकास भवन स्थित उपविकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में सोमवार को बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने की. जिसमें स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, बिजली कनेक्शन व पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने आदि की समीक्षा की गयी. तीन माह के अंदर सभी स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण पूर्ण करने को कहा गया. चिह्नित 592 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था व 234 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय का निर्माण एक माह के अंदर पूरा कराने को कहा. सभी एजेंसी को प्रत्येक सप्ताह का भौतिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा गया. इसके अलावा अन्य कार्यों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में जिला अभियंता, जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel