चतरा. सदर प्रखंड के बरैनी पंचायत के बैह गांव में इंकलाबी नौजवान सभा ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कई फलदार व छायेदार पौधे लगाये गये. साथ ही पौधा लगाने व उसे बचाने का संकल्प दिलाया गया. पौधरोपण में बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसके पूर्व झारखंड निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व सभा के जिला सचिव आशीष कुमार प्रजापति व भुनेश्वर भोगता ने किया. आशीष कुमार ने कहा कि शिबू सोरेन के बदौलत ही झारखंड एक अलग राज्य बना है. वे आदिवासियों के अधिकारों के प्रखर पैरोकार थे. मौके पर अजय कुमार भोगता, रामावतार कुमार, छोटू कुमार, प्रिंस कुमार, गोलू कुमार, नितेश कुमार, अंकित कुमार, निकेश कुमार, संतोष कुमार, बादल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
शहरी विकास के लिए विशेष सहयोग की मांग
चतरा. सांसद कालीचरण सिंह बुधवार को दिल्ली स्थित मंत्रालय में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री तोखन साहु से मुलाकात किया. इस दौरान सांसद ने उन्हें क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकासात्मक मुद्दोँ पर चर्चा किया. साथ ही केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन कराने की बात कही. चतरा लोकसभा क्षेत्र के शहरी विकास, आवास, पेयजल, स्वच्छता, सड़क जैसी परियोजनाओं के लिए केंद्र से विशेष सहयोग की मांग रखी. उन्होंने ग्रामीण व शहरी इलाको में समान रूप से विकासित सुनिश्चित करने के दिशा में ठोस कदम उठाने की बात रखी. इस पर मंत्री ने सांसद को क्षेत्र में जरूरत व जनहित से जुड़े योजनाओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया. कहा कि मोदी सरकार का संकल्प हैं कि देश के कोई भी क्षेत्र वंचित नहीं रहे. हर नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधा बहाल की जायेगी. मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

