10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को जैविक खेती की दी गयी जानकारी

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

सिमरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यहां बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने कृषक मित्र व किसानों को कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की बात कही. किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. बीडीओ ने त्वरित निदान का आश्वासन दिया. पौधा संरक्षक उमाशंकर प्रसाद ने किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान कन्हैया प्रसाद सिंह, सुनील कुमार प्रजापति, पप्पू सिंह, रमन कुमार साहू, ललन सिंह, प्रेमदेव भोगता, सुनील कुमार, राजेश कुमार, सुधीर कुमार सहित कृषक मित्र व किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया. के पर मुखिया पुरन राम, पंचायत सेवक प्रमोद कुमार, कृषि मित्र के जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, बीटीएम राजेश कुमार, एग्री क्लीनिक अश्विन कुमार सिंह, अमन राज, रफीक मियां, बलदेव प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे. पत्थलगड्डा. प्रखंड के गुंजरी गेट स्थित सामुदायिक भवन में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सिंघानी पंचायत के कई किसानो ने भाग लिया. पौधा संरक्षण पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने किसानो को पौधा संरक्षण संबंधित जानकारी दिया. सीजनो के दौरान फसलो में होने वाले रोग व कीटो की पहचान व उपचार की जानकारी दी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, विरोचन गिरी, अनिल सिंह, विनिता गिरी, सुमा देवी, मोहन प्रजापति समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel