चतरा. मॉडल कॉलेज में मंगलवार को भारतीय वायु सेना के अधिकारियों का सेमिनार हुआ. इसमें विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना में रोजगार के अवसर की जानकारी दी गयी. विन कमांडर एसएस रावत प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को वायु सेवा में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी दी. साथ ही योग्यता, आयु सीमा, फिजिकल व मेडिकल प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से कई प्रश्न पूछे. बेहतर जवाब देनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पानेवालों में मुनिका कुमारी, गौरव कुमार, विशाल राज यादव समेत अन्य शामिल हैं. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष दयाल, तकनीकी सहायक के रूप में शशि मित्तल, बजरंग कुमार, अंकज सिन्हा, राकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

