टंडवा. प्रखंड के टंडवा, गाड़ीलौग व मिश्रौल पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टंडवा में जिप सदस्य सुभाष यादव व मुखिया सुनीता देवी, गाड़ीलौग में जिप सदस्य सुभाष यादव व मुखिया सबिदा खातून व मिश्रौल में जिप सदस्या देवती देवी, मुखिया सुबेश राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी ने द्वीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फूले बालिका समृद्धि योजना, जाति,आवासीय, आय प्रमाण पत्र,राजस्व म्यूटेशन, भू-मापी लगान रसीद, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, हरा राशन कार्ड, बिजली, चिकित्सा, पीएचईडी आदि से संबंधित कैंप लगाकर लाभुकों का आवेदन लिये गये. साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर सरवेश सिंह, सीता राम, परवेज अंसारी, मुरारी पांडेय, नेहाल वारसी, पंकज ठाकुर,अभिषेक रजक समेत अन्य उपस्थित थे. मयूरहंड. मयूरहंड व हुसियां पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का का आयोजन किया गया. शुभारंभ बीडीओ मनीष कुमार, मयूरहंड मुखिया मृदुला देवी व हुसिया मुखिया उर्मिला देवी ने किया. इस दौरान आवास, पेंशन, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म, मृत्य, जाति, आवासीय, आय, मईयां सम्मान योजना समेत अन्य के लिए लोगो ने स्टॉल में फॉर्म जमा किया. मनरेगा जॉब कार्ड, धोती-साड़ी व पेंशन स्वीकृति पत्र लाभुकों के बीच दिया गया. मौके पर पंचायत सचिव आशा लिंडा, पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया ईश्वर पासवान, आइपीएआरपी सबिता एफएलसीआरपी पूनम देवी, सीआरपी नीतू कुमारी, आशा, शोभा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे. गिद्धौर. द्वारी पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, जिप सदस्य अनिता देवी, प्रमुख अनिता यादव, मुखिया जगदीश यादव, सांसद प्रतिनिधि ब्रजेश सिन्हा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार शिविर में पहुंच कर विभिन्न विभागो के स्टॉल का निरीक्षण किया. शिविर में 886 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 226 आवेदनों का ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया. शिविर में कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत सेवक खुशबू लता, जिप सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

