17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना

प्रखंड के जांगी पंचायत से सोमवार को कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. जत्था में 11कांवरिया शामिल है. सभी सुरक्षित वाहन से रवाना हुए है.

सिमरिया

. प्रखंड के जांगी पंचायत से सोमवार को कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. जत्था में 11कांवरिया शामिल है. सभी सुरक्षित वाहन से रवाना हुए है. रवाना होने के पहले कांवरिया का जत्था चाडरम मंदिर में माथा टेका और बोल बम, हर हर महादेव, मां पार्वती व बाबा बासुकीनाथ के जोरदार जयकारे लगाते हुए निकले. साथ ही पंचायत वासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. कांवरिया का नेतृत्व कर रहे मुखिया वीणा देवी ने बताया कि सुलतान गंज से जल उठाकर भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे. इसके बाद धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर घर लौटेंगे. जत्था में आशीष गंझु, प्रकाश साहू, सुदीप गुप्ता, विनय यादव, जितेंद्र यादव, रिकेश यादव, टुकेश्वर यादव, बबलू यादव शामिल हैं.निकाली गयी कलश यात्रासिमरिया. प्रखंड के शीला गांव में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल व धर्म जागरण समन्वय के बैनर तले कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा में भाजपा एसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता जीतन राम शामिल हुए. कलश यात्रा में पीरी, इचाक और चोपे पंचायत के 501 श्रद्धालु शामिल थे. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु स्थानीय नदी घाट से कलश में जल भरकर बिरहु चौक पहुंचे. जहां जय भोलेनाथ हर हर महादेव जय श्री राम वंदे मातरम भारत माता की जय कि नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के अजीत गुप्ता धर्म जागरण के विभाग संयोजक त्रिभुवन प्रसाद जिला संयोजक सत्येंद्र मिश्रा सह संयोजक अमित प्रसाद ने कहा कि समय-समय पर संगठन ने हिंदू समुदाय में जन जागरण लाने के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं. इस तरह के कार्यक्रम से समाज में समन्वय स्थापित करना मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में बजरंग दल के विशाल हिंदू, बबलू ठाकुर, रिंकू कुमार, सहदेव प्रसाद, टेकलाल राणा, महेंद्र प्रसाद, बजरंग दल के गुरुदेव, सूरज कुमार, करण कुमार सहित श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel