इटखोरी. प्रखंड के इटखोरी व नवादा पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. इटखोरी में प्रमुख प्रिया कुमारी व नवादा में जिप सदस्य सरिता देवी ने उदघाटन किया. बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने सभी विभागों के कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने अनाथ पेंशन योजना समेत अन्य की जानकारी दी. कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो जाता है, उनके अनाथ पेंशन योजना के तहत 18 आयु वर्ष तक चार हजार रुपये वार्षिक राशि देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना के तहत भी कई योजना चलायी जा रही है. मौके पर पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष राम भरोस यादव, मुखिया विकास सिंह, संतोष राम, रंजय भारती, रामा शंकर पासवान, राजकुमार रजक, पंचायत समिति सदस्य सुधा देवी, भरत साव समेत कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

