8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर का 55वां स्थापना दिवस मना

मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

चतरा. रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर का 55वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक मोहन खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विजय कुमार खंडेलवाल, सचिव गोविंद खंडेलवाल, सह सचिव दिनेश कुमार खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, सह कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर खंडेलवाल ने विद्यालय के संस्थापक स्व रामेश्वरलाल खंडेलवाल व उनकी पत्नी स्व दुर्गा देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समृद्धि ग्रुप व नर्सरी के बच्चों ने स्कूल चले हम पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी, हवा हवाई मिक्स, बरसो रे मेघा समेत नागपुरी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान शिक्षिका सुकृति कुमारी ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगायी, जिसमें विज्ञान से संबंधित कई मॉडल प्रस्तुत किये गये. फूड स्टॉल भी लगाया. मौके पर संरक्षक ने कहा कि विद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद कई छात्र सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में ऊंचे पद पर रह कर अपनी सेवा दे रहे है. मौके पर प्रधानाध्यापक राहुल कुमार सिंह, सुनील कुमार, अजय कुमार मिस्त्री समेत कई शिक्षक-शिक्षिका व काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel