25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ध्वजारोहण

सदर प्रखंड के हासबो गांव में सोमवार को शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ध्वजारोहण किया गया. अयोध्या से आये संत श्री श्री राघव प्रपन्ना चार्ज ने प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चतरा. सदर प्रखंड के हासबो गांव में सोमवार को शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ध्वजारोहण किया गया. अयोध्या से आये संत श्री श्री राघव प्रपन्ना चार्ज ने प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया. इस दौरान यज्ञ समिति द्वारा कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया. मौके पर श्री प्रपन्ना चार्ज ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया है. विधि विधान से 15 अप्रैल से 16 मई तक पूजा पाठ चलेगा. 17 मई को कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय अनुष्ठान शुरू होगा. 23 मई को भंडारा के साथ इसका समापन होगा. इस दौरान सात दिन तक वाचन होगा. इस अवसर पर मुखिया मीना देवी, पूर्व मुखिया राकेश सिंह, गया प्रसाद सिंह, पूर्व शिक्षक नरेश सिंह, भाजपा नेता अशोक शर्मा, हीरा राणा,अरुण सिंह, प्रदीप सिंह, विनोद सिंह, आशीष सिंह, उमेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह समेत कई उपस्थित थे.

मदरसा रशीद-उल-उलूम में हज यात्रियों को प्रशिक्षण मिला

चतरा. मदरसा रशीद-उल-उलूम में झारखंड राज्य हज समिति रांची द्वारा हज यात्रियों के लिए सोमवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस बार जिले से 24 लोग हज पर जायेंगे, जिसमें 15 पुरुष व नौ महिलाएं शामिल है. मौके पर हाजी मौलाना मो नसीमउद्दीन कासमी ने हज यात्रियों को घर से जेद्दा की रवानी की सारी जानकारी दी गयी. हज और उमराह के अरकार और साऊदी अरब के नियम कानून के बारे में विस्तार से बताया. प्रशिक्षण के अंत में मुल्क में अमन, चैन और हज पर जानेवालो का हज कबूल करने के लिए दुआ की गयी. अंतिम प्रशिक्षण खानकाह मस्जिद में 20 अप्रैल को दिया जायेगा. इसके बाद मई माह में हज के लिए रवाना किया जायेगा. इस अवसर पर अब्दुल जब्बार, मौलाना जसीम, मो उजैफा, मो इकबाल, डॉ सिब्गतुल्लाह, मो जलील समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel