प्रतापपुर. विद्युत विभाग ने प्रखंड के विभिन्न गांवो में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 14 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. सहायक विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार ने थाना में सभी पर मामला दर्ज कराया है. वहीं जुर्माना भी लगाया है. आरोपियों में प्रतापपुर निवासी राजू कुमार यादव, बभने गांव के ओमप्रकाश कुमार, विनोद प्रसाद, सोनवर्षा के सुरेंद्र प्रजापति, रबदा के जमीर खान, सतबहिनी के शंकर यादव, प्रमोद यादव, सुनील यादव, जुड़ी के संतन दास, धीरज साव, भरही के अजय साव, अनुराग कुमार, नाहिद खान व केशवा के राहुल साव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्रतापपुर थाना में कांड संख्या 86/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. अभियान में लाइनमैन विजय चौरसिया, शैलेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, धनश्याम प्रसाद, उर्जा मित्र जाहिद अंसारी समेत बिजली कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

