टंडवा. बिजली चोरी के खिलाफ कई क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व विभाग के एसडीओ सत्यदेव कुमार ने किया. इस दौरान धनगड़ा, फुलवरिया, मिश्रौल, खधैया में छापामारी की गयी, जहां 11 लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गये. इस संबंध में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही जुर्माना लगाया गया. राजकुमार साव पर 32765, संजय प्रसाद गुप्ता पर 21845, कैलाश गुप्ता पर 16385, गणेश प्रसाद गुप्ता पर 16385, सुदीप गुप्ता पर 16385, राकेश तिवारी पर 21845, जयप्रकाश तिवारी पर 21845, अजीत तिवारी पर 21845, मुकेश कुमार गुप्ता पर 16385, दीपक कुमार गुप्ता पर 16385, जीवलाल प्रजापति पर 16385 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सहायक अभियंता ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. छापामारी अभियान में छेदी महतो, ईश्वर कुमार प्रजापति, फिरोज, अजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुमार चौबे समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है