23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में बच्चों को नाश्ते में परोसा एक्सपायरी डेट ब्रेड

नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में शुक्रवार की सुबह बच्चों को नाश्ते में एक्सपायरी ब्रेड परोसे गये.

चतरा. शहर के पकरिया में संचालित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में शुक्रवार की सुबह बच्चों को नाश्ते में एक्सपायरी ब्रेड परोसे गये. ब्रेड खाते ही कई बच्चे बीमार पड़ गये. बच्चों को अचानक उल्टी, पेट दर्द व सिर दर्द होने लगी. इसके बाद विद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों को अटल क्लिनिक पहुंचाया, जहां बच्चों को इंजेक्शन व दवा दिये गये. कई बच्चों की तबीयत अब भी खराब है. बच्चों के अनुसार उन्हें एक्सपायरी ब्रेड नाश्ते में दिया गया था. कुछ बच्चों ने विरोध करते हुए ब्रेड नहीं खाया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरा नाश्ता नहीं दिया गया. इससे बच्चो को भूखे रहना पड़ा. उन्हें सीधे दोपहर का खाना मिला. बच्चों की शिकायत थी कि कई बार निम्न क्वालिटी का भोजन खिलाया जाता है. ज्ञात हो कि इस विद्यालय में गरीब व अनाथ बच्चे (बालक) पढ़ाई करते हैं. बच्चों के अनुसार नाश्ते में दिया गया ब्रेड 10 दिन पहले ही एक्सपायर हो चुका था. पैकेट में यूज बाई डेट 11 नवंबर-2025 अंकित था, लेकिन ब्रेड 21 नवंबर की सुबह बच्चों के बीच परोसा गया. इन बच्चों की बिगड़ी तबीयत: एक्सपायरी ब्रेड खाने से दस से अधिक बच्चे बीमार पड़ गये. इनमें कक्षा नवम के प्रियांशु कुमार, कक्षा चार के पप्पू कुमार, मंजीत कुमार, पांच के शिवम कुमार, तीन के इंद्रजीत कुमार, सात के पुष्पक कुमार, आठ के आशीष कुमार, हर्ष कुमार, आयुष कुमार, सत्यम कुमार व अन्य शामिल हैं. वर्जन::: बच्चों ने अधिक ब्रेड खा लिया था. इस कारण हल्का बीमार हो गये थे. अटल क्लिनिक में सभी बच्चों का इलाज कराया गया. अभी सभी बच्चे ठीक हैं. विशाल कुमार, वार्डेन एक्सपायरी ब्रेड खिलाने वाली खबर में जोड़ दीजिएगा. वर्जन::: पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. मामले की जांच में एक्सपायरी ब्रेड बच्चों को खिलाया गया होगा, तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. रामजी कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel