चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में सुशासन सप्ताह के अवसर पर प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर सेवा प्रदायगी को और सुदृढ़ बनाना है. कार्यशाला में स्वास्थ्य, शिक्षा, शिकायत निवारण, सार्वजनिक कार्ड समेत कई मुद्दो पर चर्चा की गयी. इस दौरान सरकारी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर उपायुक्त ने सभी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. अभियान के दौरान प्राप्त शिकायतो को समयबद्ध तरीके से शीघ्र समाधान करने की बात कही. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को शिकायत लेकर आने वाले लोगो के साथ संवेदनशील व्यवहार करने का निर्देश दिया. कार्यशाला में बिरहोर टोला समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल, सड़क व मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता को चिन्हित करते हुए लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया. सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर तक जिले के सभी प्रखंड में शिविर लगाया जा रहा है. 19 से 22 दिसंबर तक 93 शिविर लगाये गये. जनसमाधान पोर्टल के ऑनलाईन व ऑफलाईन 306 शिकायतो में 224 का निष्पादन कर दिया गया. कार्यशाला में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, ईडीएम समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

