8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी ने घर को ध्वस्त व सामान को किया बर्बाद

हाथी ने विकास कुमार दांगी के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य सामान को भी बर्बाद कर दिया.

पत्थलगड्डा. प्रखंड के बरवाडीह गांव शीतलपुर में रविवार की रात एक हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने विकास कुमार दांगी के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य सामान को भी बर्बाद कर दिया. घटना की रात विकास अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कहीं गये हुए थे. विकास ने बताया कि हाल में कर्ज लेकर घर बनाया था. घर ध्वस्त होने से रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने वन विभाग व स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. मालूम हो कि 15 दिन पूर्व भी बेलहर, नावाडीह, मरंगा समेत कई गांवों में हाथी ने उत्पात मचाया था.

डीजल व अन्य सामान बरामद, दो हिरासत में

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के तिलैया गांव के तीन घरों में पुलिस की टीम पहुंची. वहां से डीजल, एल्यूमीनियम तार, लोहे की सीढ़ी, डीजल का बड़ा ड्राम व लोहा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों काे हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel