23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट

चतरा समेत आसपास के इलाके के लोग भीषण गर्मी से जहां परेशान हैं, वहीं बिजली की बाधित आपूर्ति से भी हलकान हैं.

चतरा. चतरा समेत आसपास के इलाके के लोग भीषण गर्मी से जहां परेशान हैं, वहीं बिजली की बाधित आपूर्ति से भी हलकान हैं. भीषण गर्मी के बीच बिजली गुल हो जाने से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. नियमित बिजली नहीं मिलने से लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं. जिला मुख्यालय में 24 घंटे में महज 15 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. वहीं प्रखंडो में सात से आठ घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. सबसे अधिक परेशानी हंटरगंज के लोगों को हो रही है. लंबे समय तक बिजली कटने से लोग गर्मी में पसीने से तर-बतर हो रहे हैं. सिमरिया, पत्थलगड्डा, लावालौंग में कई दिनों से बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान हैं. उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान है. गर्मी से बचाव का एकमात्र उपाय बिजली ही है, लेकिन बिजली नियमित रूप से नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पंखा, एसी, कूलर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. बाहर से आनेवाले लोग यहां की बिजली व्यवस्था पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel