चतरा. चतरा शहर के दर्जी बिगहा निवासी मो शाहिद ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के पांचवें मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस में ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाकर भाग्य आजमाया और करोड़पति बन गया. मैच समाप्त होते ही ड्रीम इलेवन विजेता व उनके परिवार में खुशी का माहौल देखा गया. शाहिद ने बताया कि जब मैच समाप्त हुआ तो उसके कुछ समय बाद देखा की तीन करोड़ जीत गया हूं. ड्रीम इलेवन में भाग्य आजमाया और करोड़पति बन गया. मोबाइल गेमिंग ऐप ड्रीम इलेवन में तीन करोड़ रुपये जीतने के बाद शाहिद के घर में खुशी का माहौल है. शाहिद ने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए किसी सपने से कम नहीं है. आसपास के लोग व दूरदराज के परिचित लोग भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. शाहिद अव्वल मुहल्ला में टेलर की दुकान चलाता है. जानकारी के अनुसार शाहिद ने सारा खानम नामक आइडी से चार टीम बनायी और चारों टीम जीत गयी. पहली टीम में तीन करोड़, दूसरी टीम में 8500, तीसरी टीम में 5000 व चौथी टीम में 3500 जीता है. मालूम हो कि 22 मार्च से आइपीएल 2025 का सीजन शुरू हो हुआ है, देश भर में कई लोग ड्रीम इलेवेन पर अपनी टीम बनाकर मैच खेल रहे है और करोड़ों रुपये जीत रहे हैं. जिले के काफी संख्या में खेलप्रेमी व युवा ड्रीम इलेवन पर टीम बना कर किस्मत आजमा रहे हैं.
चर्चा का बना रहा विषय
49 रुपए लगाकर तीन करोड़ जीतने का मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा. चौक-चौराहों व मुहल्ले में इसकी चर्चा करते हुए देखा गया. ड्रीम इलेवन में किस्मत आजमाने वाला व खेलप्रेमियों में उत्साह देखा गया. कोई खुद को कोस रहे थे, तो कोई ड्रीम इलेवन खेलने की बात कह रहे थे.
जोखिम भरा हो सकता है सट्टाबाजी
सट्टाबाजी जोखिम भरा हो सकता है, इससे आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए अगर इसमें किस्मत आजमाना चाहते हैं तो पूरे नियम व कायदे को समझ लें. ड्रीम इलेवन में अपनी समझदारी से नहीं खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान व जमा पूंजी बर्बाद होने की आशंका बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

