चतरा. जिले में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 26 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. सबसे अधिक भीड़ मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का देखा गया. इसके अलावा सर्वजन पेंशन, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, दाखिल खारिज समेत अन्य जगहों का आवेदन प्राप्त हुआ. शिविर चतरा नगर परिषद क्षेत्र के अटल क्लिनिक छठ तालाब, कर्मचारी भवन जतराहीबाग के अलावा सदर प्रखंड के देवरिया, मोकतमा, आरा, गिद्धौर के मंझगांवा, हंटरगंज के नावाडीह पनारी, गोसाईडीह, केदलीकला, तिलहेत, उरैली, प्रतापपुर के टंडवा, रामपुर, प्रतापपुर, कुंदा के मरगड़ा, लावालौंग के मंधनिया, सिमरिया के कसारी, ईचाक, इटखोरी के टोनाटांड़, पितीज, पेटादेरी, कान्हाचट्टी के तुलबुल, पत्थलगड्डा के सिंघानी, टंडवा के कोयद, पोकला उर्फ कसियाडीह, डहु पंचायत में लगाया गया. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सिमरिया के ईचाक पंचायत में लगे शिविर का निरीक्षण किया. शिविर में लोगो से संवाद किया. इस मौके पर धोती-साड़ी, जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, योजनाओं की स्वीकृति पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों का वितरण किया. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों को सभी लाभुकों को योजनाओं का लाभ सरल, पारदर्शी व त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. एसडीओ जहुर आलम प्रतापपुर के शिविर में पहुंच कर निरीक्षण किया. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. शिविर में कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

