प्रतापपुर. थाना क्षेत्र बामी गांव के चर्चित डबल मर्डर केस में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र बामी गांव निवासी कैलू भुईयां उर्फ पिंटू भारती के रूप में की गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि कैलू दोहरे हत्याकांड का आरोपी है. वह एक महिला व युवक की हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान एसआई रंजीत कुमार, जुबैल गुड़िया समेत पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है