हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय के सभागार में रविवार को डीलरों की बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन कृष्णा पासवान ने किया. बैठक में डीलरों को घर-घर जाकर 31 मार्च से पहले सभी राशन कार्डधारी का केवाइसी करने का निर्देश दिया गया. एक भी सदस्य केवाइसी करने से नहीं छूटे, इसका ख्याल रखने को कहा गया. एमओ ने डीलरों को समय पर अनाज का उठाव करने और कार्डधारियों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया. कार्डधारियों को निर्धारित मात्रा में अनाज देने को कहा. ऐसा नहीं करने वाले डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीलर देवलाल यादव, प्रसाद यादव, रितेश कुमार, राहुल कुमार, सरोज प्रजापति, वीरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार सिंह, रोशन सिंह, मो फैयाज, रवींद्र पासवान के अलावा कई डीलर उपस्थित थे.
तीन केंद्रों पर हुई आकांक्षा परीक्षा
चतरा. जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आकांक्षा परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया, इसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग व क्लैट के लिए परीक्षा ली गयी. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 537, राज्य संपोषित बालिका उवि में 113 व उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज में 663 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. बीइइओ कानन कुमार पात्रा व आरईओ अंबुज्य राज लक्ष्मी के नेतृत्व में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. बीइइओ ने बताया कि परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को रांची में नि:शुल्क कोचिंग करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है