चतरा. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वॉलीबॉल व ओलिंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर के दौरान एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आर्ट ऑफ गिविंग संस्था द्वारा सीएम ऑफ एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सतीश कुमार व कोच मो शाहबान ने प्रतिभागियों के बीच टी-शर्ट वितरित किया. बताया गया कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को वॉलीबॉल में निपुण बनाना और खेल के प्रति उनके उत्साह को बढ़ावा देना है. वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिरजू तिवारी ने कहा हमारा लक्ष्य बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का है. आर्ट ऑफ गिविंग के सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी संस्था शिक्षा व खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है