चतरा. शांतिकृत निश्चय सेवा फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान जलेद, शेरेगड़ा, संघरी व लरकुआं गांव में 100 गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण हुआ. साथ ही बच्चों के बीच गर्म कपड़े व बिस्किट का वितरण किया. मौके पर फाउंडेशन के निदेशक सह अध्यक्ष बजरंग कुमार ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल बांटा गया है. आगे भी जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा जायेगा. मौके पर सदस्य कृष कुमार प्रधान, रविश कुमार, सचिव मनीष कुमार, मो इकबाल, मीडिया प्रभारी प्रियदर्शी कुमार, संयुक्त सचिव मोहित कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

