19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां भद्रकाली मंदिर परिसर में जाम से श्रद्धालु परेशान, प्रशासन मौन

झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को लगातार जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

प्रतिनिधि, इटखोरी झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को लगातार जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मंदिर परिसर के दोनों ओर सटाकर लगायी गयी दुकानों और अव्यवस्थित वाहन पार्किंग के कारण हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रसाद विक्रेताओं द्वारा दुकानों के सामने दर्जनों बाइक खड़ी कर दी जाती है, जिससे वाहन चालकों को साइड लेने में काफी परेशानी होती है. दुकानदारों द्वारा दुकानों के अगल-बगल अवैध शेड बनाकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. 178 दुकानें ही पंजीकृत मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार मंदिर परिसर में 178 दुकानें ही पंजीकृत हैं, लेकिन इनके अलावा भी कई दुकानदार अवैध रूप से दुकान चला रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि पंजीकृत दुकानदार भी पिछले एक साल से मासिक किराया नहीं दे रहे हैं. कई दुकानदार मंदिर की जमीन को अपनी रैयती बताकर पार्किंग के लिए जगह नहीं देते. श्रद्धालुओं को अपने वाहन खड़ा करने में अपमानित तक होना पड़ता है. पार्किंग की व्यवस्था नहीं, श्रद्धालु आहत मंदिर में पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. पूर्व एसडीओ एके रत्न के कार्यकाल में पार्किंग को लेकर पहल हुई थी, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिली थी, लेकिन उनके तबादले के बाद सारी व्यवस्था फिर से चरमरा गयी. श्रद्धालु बताते हैं कि प्रसाद विक्रेता अपने दुकान की ओर तीरा खींची करते हैं, जिससे वे अपमानित महसूस करते हैं. इससे मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंच रही है. प्रशासन की पहल की उम्मीद इस विषय पर चतरा के एसडीओ जहूर आलम ने कहा कि दुकानदारों को श्रद्धालुओं के साथ मर्यादित व्यवहार करना चाहिए. शीघ्र ही बैठक कर सड़क किनारे की दुकानों को पीछे हटाने की दिशा में कदम उठाया जायेगा, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि मंदिर की महत्ता को बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और इसमें आम जनता, दुकानदारों व प्रशासन को मिलकर काम करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel