गिद्धौर. झामुमो किसान मोर्चा चतरा जिलाध्यक्ष देवनारायण दांगी, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा व वरिष्ठ नेता परमेश्वर दांगी रांची पहुंच कर पेयजल स्वच्छता एवं उत्पाद विभाग मंत्री योगेंद्र महतो से मुलाकात की. इस दौरान क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही गिद्धौर प्रखंड को सिमरिया अनुमंडल से हटा कर चतरा अनुमंडल में जोड़ने की मांग की. बताया कि गिद्धौर का अनुमंडल सिमरिया में रहने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मंत्री ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. बिना अनुमति के पुतला फूंकने से रोका चतरा. अभाविप द्वारा बुधवार को केसरी चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित था. शाम में कार्यकर्ता पुतला लेकर केसरी चौक पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसकी सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार वहां पहुंच कर पुतला दहन करने से रोक लगा दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि बिना अनुमति के पुतला दहन किया जा रहा था, जिसे रोका गया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि ई-कल्याण के द्वारा छात्रों का आवेदन रिजेक्ट किया जा रहा है, जिसके विरोध में पुतला दहन किया जा रहा था. गुरुवार को अनुमति लेकर पुन पुतला दहन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

