चतरा. शहर के बिंड मुहल्ला निवासी सुमित कुमार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए सदर थाना संख्या 308/24 के अभियुक्तों पर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि 20 सितंबर 2024 को बाबा घाट मैदान के पास पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. साथ ही 80 हजार रुपये छीन लिये थे. इस संबंध में नगवां के राजू यादव, बिंड मुहल्ला के फंटूश राम, राजेश राम के अलावा दो अन्य लोगो के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

