चतरा. सदर प्रखंड के पकरिया स्थित सरना टोंगरी में रविवार को आदिवासी एकता मंच की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड फौजी महेश बांडो व संचालन विजय भोगता ने किया. इस दौरान सिमरिया प्रखंड के केंदू के सलैयाटांड़ में चल रहे जनघाती पत्थर माइंस पर चर्चा की गयी. माइंस बंद कराने की दिशा में प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम नहीं बढ़ती हैं, तो ग्रामीण खुद बंद कराने का निर्णय लिया. बैठक में कामेश्वर गंझु, सोमर उरांव, बंधन उरांव, भक्तनाथ उरांव, गिरधारी उरांव, मादी उरांव, जगदीश भोगता, नामधारी भोगता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. आगामी बैठक चार जनवरी 2026 को हंटरगंज प्रखंड में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

