गिद्धौर. चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ के तिलैया गांव जाने वाली पथ के छीकलता जंगल के ट्रेंच में शनिवार को एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. शव को सबसे पहले महुआ चुनने वाले लोगों ने देखा. इसकी जानकारी ग्रामीण व पुलिस को दिया. सूचना पाकर एएसआइ सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ वहां पहुंच कर शव को कब्जे में किया. बताया गया कि अधेड़ व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था. सड़क व गांव में घूमते देखा गया था. शव को पहचान करने के लिए शव चतरा में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

