चतरा. सदर अस्पताल व सीएस कार्यालय में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए शनिवार को सहायक आचार्यो की भीड़ लगी रही. सभी ने एक-एक कर मेडिकल जांच करायी. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरा होने पर शुक्रवार को जिले के 413 सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र दिया गया था. डीएसइ रामजी कुमार ने बताया कि नियुक्ति पत्र मिलने के एक सप्ताह के अंदर सभी को योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

